दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी कंपकंपी वाली ठंड, आज भी ऑरेंज अलर्ट, नए साल से पहले बदल गया मौसम का मिजाज

AQI Today, मौसम न्यूज 29 दिसंबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में साल के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में तेज बारिश और ओलावृष्टि से पारा लुढ़क गया है। लोगों को कंपकंपी वाली ठंड का अहसास ह

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

AQI Today, मौसम न्यूज 29 दिसंबर 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में साल के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में तेज बारिश और ओलावृष्टि से पारा लुढ़क गया है। लोगों को कंपकंपी वाली ठंड का अहसास हो रहा है। आज भी दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ने का अनुमान जताया है। इसके अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में कोहरे की चादर देखने को मिल रही है।

दिल्ली में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में शुक्रवार से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। वहीं आज सुबह से कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां गंभीर मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। आईएमडी ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं।

आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली917
नोएडा922
गाजियाबाद1020
पटना1524
लखनऊ1125
जयपुर920
भोपाल1323
मुंबई1932
अहमदाबाद1528
जम्मू817

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। हरियाणा में यमुनानगर, झज्जर, फरुखनगर और होडल; उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर और नंदगांव; और राजस्थान में तिज़ारा और अलवर में बारिश हो सकती है।

कहां-कितना AQI

शहरAQI
वाराणसी58
आगरा86
लखनऊ128
मुंबई199
दिल्ली220
पटना285


बंगाल के इन इलाकों में होगी बारिश

पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. अन्वेषा भट्टाचार्य ने शनिवार को बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, उसके बाद पारा दो-तीन डिग्री गिरेगा। उन्होंने बताया कि 30 तथा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में मध्यम कोहरा रहेगा।

उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इनमें सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ के अलावा इटावा, झांसी, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, शाहजहांपुर, महोबा, मेरठ, चित्रकूट, अलीगढ़, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बांदा, मुरादाबाद, ललितपुर, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बदायूं, फतेहपुर, गाजियाबाद, रामपुर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कन्नौज, हरदोई, बुलंदशहर, मैनपुरी, बागपत, संभल, औरैया और फिरोजाबाद जिले शामिल हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बादल गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: कल्पना करो कि कोई देश नहीं है... मानवता के पक्ष में खड़े रहे वर्ष 2024 के श्रेष्ठ 10 कविता-संग्रह

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now